Menu
blogid : 15204 postid : 579309

युवावों में भगवान की बढती लोकप्रियता

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

बुजुर्ग लोग तो भगवान के प्रति श्रद्धा रखतें ही हैं सबसे अच्छी बात आज के समय में यह देखने को मिल रही है की आज के अधिकांशत:युवा भगवान की तरफ आकर्षित हो रहें हैं.आज हर तरफ बहुत कठिन कम्पीटीशन है,आर्थिक मंदी के कारण प्राइवेट नौकरिया हमेशा खतरें में रहतीं हैं.आज के भ्रष्ट सामाजिक ओर राजनितिक माहौल से भी युवा निराश हैं.यही सब कारण है की युवा वर्ग सहारा ओर सुरक्षा की तलाश में भगवान के प्रति तेजी से आकर्षित हो रहा है.भगवान कृष्ण ओर उनकी आह्लादिनी शक्ति राधा आज के युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय देवता हैं.राधाकृष्ण की फोटो ओर चर्चा के माध्यम से वे अपने मन की बात जाहिर करतें हैं.बहुत से लोग अपने मन की बात सीधे सरल शब्दों में एक दुसरे से शेयर कर लेतें हैं परन्तु बहुत से लोग अपने सुख दुःख भगवान के चित्रों ओर उनकी चर्चा के माध्यम से वयक्त करतें हैं.बहुत सी महिलाएं अपना सुख दुःख भगवान से शेयर करतीं हैं,उन्हें जब एहसास हो जाता है कि घर में कोई उनकी बात कोई सुन नहीं रहा है.मिर्जा ग़ालिब को भी इस दुनियां में आकर ये कहना पड़ा कि या रब न वो समझें हैं न समझेंगें मेरी बात,दे उनको दिल और,दे मुझको जुबां और..घर-घर में यही हाल है.ये संसार हमेशा ऐसा ही रहा है और रहेगा.इस दुनियां में किसी को भी सुख शांति नहीं मिली है.आध्यात्म और भगवान की शरण में जाकर ही शांति,सुरक्षा,आनंद,विश्राम और मोक्ष मिलता है.(सत्संग से संकलित-रविवार-११/०८/२०१३-सद्गुरु राजेंद्र ऋषिजी प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम ग्राम-घमहापुर पोस्ट-कन्द्वा जिला-वाराणसी पिन-२२११०६)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh