Menu
blogid : 15204 postid : 652872

धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण भक्ति है “जागरण जंक्शन फोरम”

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

मेरी माता जी व्रत-उपपवास रखने को ही भक्ति समझती हैं और मेरी पत्नी देवी-देवताओं की पूजा को ही भक्ति समझती हैं.मेरी दो साल की बेटी अपने ही निराले ढंग से भक्ति करती है.एकांत में बैठकर और आँखे बंद कर संतों के बताये मार्ग के अनुसार भक्ति करने का और भगवान में रमने का मेरा अपना ही तरीका है.हमारे घर में इन सब चीजों को लेकर कभी कोई बहस नहीं होती है.किसी पर अपने विचार कोई नहीं थोपता है.हमारे घर के आसपास के लोग हमेशा आश्चर्य करते हैं की इस घर में इतनी शांति कैसे रहती है.मै अपने ढंग से निराकार परमात्मा की भक्ति करता हूँ और घर के अन्य लोग अपने ढंग से साकार देवी-देवताओं की पूजा करते हैं.कोई किसी की भक्ति में हस्तक्षेप नहीं करता है.अब मै अपने दो साल की बेटी की अनोखी भक्ति की चर्चा करूँगा.दीवाली के दिन रात को घर के आँगन में हम सब लोग मिलकर बहुत से दिए जलाये.मेरी पत्नी गणेश लक्ष्मी जी की नई मूर्ति फूल माला से सजाई और मूर्ति के आगे फल मिठाई और एक थाली में लावा रख दीं.मेरी पत्नी पूजा-पाठ में मगन हो गईं.नए कपड़ों में लिपटी जय जय बोलती मै अपनी बेटी की तरफ देखा.मूर्तियों के पास वो वज्रासन मै बैठकर दोनों हाथ जोड़ ली और अपने होंठ हिलाकर कुछ अर्थहीन बाते बोलते हुए आगे झुककर माथा जमीन पर नवाई और फिर उठकर थाली में से लावा निकाल मुंह में डाल ली.फिर हाथ जोड़कर होठो में कुछ बड़बड़ाई ,फिर आगे और जमीं पर झुककर माथा नवाई और फिर अपने नन्हे हाथों से थाली में से लावा निकाल मुंह में डाल ली.इस बार खाते हुए दो लावा फर्श पर गिर गया,उसे भी झट से अपने नन्हे हाथों से उठा खा ली.मई मंत्रमुग्द सा होकर उसे देख रहा था.फर्श से उठाकर खाने पर कबीर साहब के एक भजन की एक पंक्ति मुझे याद आ गई-लेत उठाई परत भुइँ गिरी-गिरी,ज्यों बालक बिने कोरा रे.भगवान की भी बालक के समान खासियत है.यदि आप से उनकी दोस्ती हो गई तो आप कहीं भी गिरे नहीं कि झट से उठा लेंगे.पाठ में मगन मेरी पत्नी ने मेरी और देख बेटी को रोकने का ईशारा किया.वो कहना चाह रहीं थीं कि बिटिया प्रसाद जूठा कर रही है,उसे रोको.मैंने कहा-“जाने दो.इसे भी अपने ढंग से पूजा कर लेने दो.मेरी माता जी बिटिया का हाथ पकड़ उसे रोकना चाही-“देखअ एके,कुल परसदीये झूठ करत बा.”बिटिया अपनी पूजा में खलल पड़ते देख रोने लगी.मैंने बिटिया का हाथ छुड़ाते हए माँ से कहा-“माँ,छोड़ो उसे.उसे भी अपने ढंग से पूजा करने दो.अपनी पूजा पर ध्यान दो.परसाद तो चींटियाँ और चूहे भी जूठा कर रहे हैं.”बिटिया फिर उसी तरह से अपना पूजा-पाठ करने में लगी रही.मैंने उसे रोका नहीं.मै उसकी अनोखी भक्ति से अभिभूत था.मुझे अघोरी साधुओं का सानिध्य याद आ गया.जो कहते थे कि हमारी समूची साधना का सार है-बालक के समान भोला हो जाना.भोलेपन में सच्ची भक्ति हो जाती है और बुद्धि लगा के भक्ति करने में चालाकी छिपी रहती है.” एक और संत की बात मुझे याद आयी-“जब भगवन की भक्ति करो तो बालक के समान भोला और निर्दोष हो जाओ और जब दुनिया वालों से मिलो तो बहुत चतुराई से मिलो,क्योंकि वहाँ तुम्हे एक से बढ़कर एक चतुर मिलेंगे.”
पजा-पाठ जब संपन्न हो गया तो पत्नी मुझसे बोलीं-आप ने उसे रोका क्यों नहीं ? सब प्रसाद जूठा कर रही थी.मैंने हंसकर जबाब दिया-“प्रसाद तो चींटियाँ और चूहे भी झूठा कर रहे थे.मै साक्षी भाव से इसकी भक्ति देखना चाहता था.सबसे बेहतर ढंग से इसी ने पूजा-पाठ किया है.” सब हंसने लगे.मैंने फूल की तरह हंसती हुई मासूम बेटी को गोद में लेकर पूछा-“बेटा,भगवान से क्या मांगी हो?” उसने हँसते हुए कहा-“चाको !” चाकलेट को वो चाको बोलती है.मैंने कहा-“अब रात में तो तुम्हारे लिए कोई चाकलेट लाने वाला नहीं है.कल मै मंगा दूंगा.” वो हाथ से इशारा करते हुए बोली-“चाचू !” मैंने कहा-” बेटा,अब इस समय कोई चाचू नहीं आयेंगे.” संयोग से उसी समय कालबेल बजी.मै बेटी को गोद में लिए हुए मेनगेट के पास पहुंचा और मुख्यद्वार खोल दिया.आश्रम से जुड़े एक सज्जन भीतर आकर अभिवादन करते हुए मिठाई का डिब्बा मेरे हाथों में रख दिए और और जेब से दो चाकलेट निकाल बेटी के हाथों में थमा दिए.वो मेरी गोदी से उतर ख़ुशी के मारे जोर-जोर से हँसते खिलखलाते हुए सबको अपनी मनपसंद चाकलेट दिखाने घर के भीतर भाग गई.
मै कुर्सी पर बैठने का अनुरोध करते हुए बोला-“मैंने आप से मना किया था कि बेटी के लिए चाकलेट मत लाइयेगा.बच्चो के दांत खराब होते हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए भी चाकलेट ठीक नहीं है.”
कुर्सी पर बैठकर वो कुछ संकोच करते हुए बोले-“मुझे आप की हिदायत याद थी,लेकिन पता नहीं क्यों दो घंटे से मेरे दिमाग में एक ही विचार घूम रहा था कि आज बिटिया को उसकी मनपसंद चाकलेट दूँ.आज मुझे इस तरफ आना भी नहीं था.पता नहीं कैसे खिंचा चला आया.”
“मेरे आकर्षण में खिचे चले आये या बिटिया के !” मैंने चाय-पानी लाने के लिए भीतर आवाज दी.
“दो घंटे से तो बिटिया का ही आकर्षण चल रहा था.अब आप का आकर्षण है.” वो हंसने लगे.
मिठाई खिलाने और चाय पिलाने के बाद मैंने उन्हें विदा किया.
मै कुर्सी पर बैठकर सोचने लगा.कहीं न कहीं से हम सब लोग अदृश्य रूप से एक दूसरे से जुड़े हैं और एक सबको प्रेरित करने वाली सर्वशक्तिमान सत्ता से भी हम लोग जुड़े हैं.जो सब जगह विदयमान सत्ता है उसको यदि कोई अपनी निच्छल भक्ति से रिझा ले तो वो किसी को भी प्रेरित करके भक्त की इच्छा पूर्ण कर सकता है.मैंने स्वयं अपने जीवन में हजारों बार इस सत्य का अनुभव किया है.हिंदुओं की प्रार्थना-ॐ जय जगदीश हरे,प्रभु जय जगदीश हरे..अब आगे गौर कीजियेगा-भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे.भगवान जरुर मदद करते हैं,बस एक ही शर्त है कि आप भगवान के भक्त हो जाएँ.कहा भी जाता है कि भगवान भक्त के लिए हैं और बाकि सबके लिए माया है.एक दो नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों भक्तों जीवनी इस बात का प्रमाण है कि संकट के समय परमात्मा ने उनकी मदद की.परमात्मा की शक्ति के सहारे भक्त असम्भव से असम्भव कार्य भी पूर्ण कर सकता है.विश्व के कोने-कोने में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने वाले धर्म प्रचारकों का एक अनुभव एक पुस्तक में पढ़ा था,जो भक्त और भक्ति की महत्ता को दर्शाता है.
ईसाई धर्म प्रचारक अपने एक अनुभव में बताते है कि वो ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक ऐसे क्षेत्र में गए,जहाँ पर कोई भौतिक विकास नहीं था.उन्होंने एक नाव से नदी पार की और गांव में जाकर बाइबिल बाँटने लगे,तब उस गांव के लोगों ने कहा कि हम लोग लिखना-पढ़ना नहीं जानते हैं.हम इसे लेकर क्या करेंगे.तब धर्म प्रचारकों ने एक पेड़ के नीचे सबको इकट्ठा कर प्रभु ईसामसीह के बारे में बताया और प्रार्थना करना सिखाया.गांव वालों के लिए नया धर्म था,इसीलिए किसी के समझ में नहीं आया.गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि जो चींजे हमें जीने के लिए कुछ न कुछ देती हैं हम लोग केवल उसी की पूजा-पाठ करते हैं.ये धर्म हमारे लिए नया है और हमारी समझ से परे है.
धर्म प्रचारकों ने खिसियाकर पूछा-क्या इस गांव में कोई समझदार व्यक्ति नहीं है,जिसे हम समझा सकें और वो तुम सबको समझा सके.
उस बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा-इस गांव में एक साधू रहता है.वो ज्ञानी भी है और भक्त भी,आप उसे समझाओ,वो हमें समझा देगा.हमें पूजा-पाठ करना वही सिखाता है.
धर्म प्रचारकों ने सोचा यही ठीक रहेगा कि इन गांव वालों को और समझाने की बजाय उस साधू को चल के समझाया जाये.हमारा धर्म हमारी प्रार्थना वो साधू गांव वालों को समझा देगा.गांव वालों के साथ वो साधू की तलाश में चल पड़े.जब धर्म प्रचारक गांव से बाहर आये तो सहसा उनकी नज़र एक पेड़ के नीचे खड़े एक व्यक्ति पर पड़ी जो हाथ जोड़कर कुछ बड़बड़ाते हुए गोल-गोल घूम रहा था.वो कभी आसमान को देखता था तो कभी धरती को. धर्म प्रचारकों ने पूछा-ये व्यक्ति कौन है और क्या कर रहा है ?
गांव वालों ने कहा-यही इस गांव का वो साधू है जो हमारे लिए ज्ञानी भी है और भक्त भी.हम इसी के बताये अनुसार अपना पूजा-पाठ करते हैं.
ईसाई धर्म प्रचारकों को वो साधू मूर्ख और अज्ञानी मालूम पड़ा.नजदीक जाकर एक धर्म प्रचारक ने पूछा-ये आप क्या कर रहे हैं?
साधू ने कहा-मै उन सब को धन्यवाद दे रहा हूँ,जो हमें कुछ न कुछ देते हैं-ये सूरज..ये धरती..ये हवा..ये पेड़ पौधे..ये जलाशय ..ये खेत-खलिहान..हमारे मवेशी..हमारे गांव के लोग..और अंत में सब कुछ रचने वाला वो परमात्मा..बस वही जाकर उसमे लीन हो जाता हूँ..उसकी कृपा पर आंसू बहाता हूँ..यही ज्ञान मै अपने गांव वालों को भी देता हूँ.
एक धर्म प्रचारक ने कहा-लेकिन आप का ये पूजा-पाठ गलत है.आप की ये प्रार्थना भी गलत है.ये परमात्मा की प्रार्थना करने का सही तरीका नहीं है.
साधू ने हाथ जोड़कर बड़ी विनम्रता से कहा-महोदय ! मैंने अपने गुरु से यही ज्ञान प्राप्त किया है.यदि ये गलत है तो मुझे कृपा करके सही ज्ञान प्रदान कीजिये और भगवान की प्रार्थना करने का सही तरीका बताइये.मै उसे समझ के गांव वालों को बताऊंगा.
साधू पढ़ा-लिखा था नहीं,इसीलिए उसे बाइबिल देने का कोई फायदा नहीं था.धर्म प्रचारकों ने उसे ईसामसीह के बारे में बताया और प्रार्थना के कुछ वाक्य रटा दिए.ईसाई धर्म प्रचारक अपना काम ख़त्म समझ कर गांव वालों के साथ नदी की तरफ चल दिए,जहाँ पर एक नाव उनका इंतजार कर रही थी.धर्म प्रचारक बहत गर्व महसूस कर रहे थे की अब ये साधू सबको प्रार्थना का सही तरीका बतायेगा और धीरे-धीरे पूरा गांव ही ईसाई हो जायेगा.
सभी ईसाई धर्म प्रचारक गांव वालों से विदा लिए और जल्द ही गांव में फिर आने का वादा कर नाव में बैठ गए.साधू सहित सब गांव वाले हाथ जोड़कर धन्यवाद देते हुए उन्हें विदा किये.नाव चल पड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए नाव नदी के बीच में पहुंची.आपस में वार्तालाप करते धर्म प्रचारकों के कानो में तभी एक आवाज गूंजी-महोदय..महोदय..!
जब धर्म प्रचारकों ने गांव की तरफ आँख उठाकर देखा तो वो हैरत से बस देखते रह गए.साधू नदी के ऊपर दौड़ते हुए उनके करीब आ रहा था और उसके पीछे-पीछे कुछ लोग और पानी पर दौड़ते हुए उनके करीब आ रहे थे.धर्म प्रचारक हतप्रभ हो आश्चर्य से फटी आँखों से उन्हें देख रहे थे.
साधू नाव के नजदीक आकर बोला-महोदय मै आप की बताई हुई प्रार्थना भूल गया हूँ.कृपया फिर से बता दीजिये.
धर्म प्रचारक हैरत से पानी पर दौड़ते लोगों को देखते रहे.उनकी बोलती बंद हो गई थी.उनमे से एक धर्म प्रचारक उठकर खड़ा हुआ और हाथ जोड़कर जोर से बोला-कृपया आप लोग वापस चले जाइये.आप लोगों की प्रार्थना ही सही है.आप लोग उसी को करते रहिये.
साधू गांव वालों के साथ वापस चला गया और धर्म प्रचारक अपने घरों की और चले गए.
ईसाई धर्म प्रचारकों इस अनुभव से ये शिक्षा मिलती है की धर्म और ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है भक्ति.भक्त की भक्ति में ही उसकी सारी शक्ति और पूर्ण सफलता यानि मोक्ष निहित है.धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष जीवन के चारो पुरुषार्थ भक्ति से सिद्ध होते हैं.हम क्यों अपना विचार और धर्म एक दूसरे पर थोपने की कोशिश करते हैं.ये दावा करना की हमारा ज्ञान और धर्म ही सही है,ये अहंकार और मूर्खता के सिवा और कुछ नहीं है.बजाय दूसरे के ज्ञान और धर्म के पीछे भागने के या उसकी आलोचना करने के आप अपने धर्म पर पूरी तरह से और ईमानदारी के साथ अमल कीजिये,इसी में जीवन की पूर्णता है.भगवान कृष्ण ने इसीलिए कहा की धर्म बदलने की बजाय अपने धर्म को पूरी तरह से समझकर उसके अनुसार जीवन जियो.मै एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना था,जो कर्जों से लदा हुआ था.वो कर्जों से मुक्ति पाने के लिए ईसाई बन गया था.अपना घर छोड़कर ईसाईयों के साथ ही रहने लगा.हर रोज वो प्रात: चार बजे नहा धोकर जोर जोर से बोलकर गीता रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ करता था.उसके आसपास रहने वाले सभी ईसाईयो ने जाकर फादर से शिकायत की और फादर उसे बुलाकर कहा-देखो भाई,अब तुम ईसाई बन गए हो,इसीलिए सबह-सुबह उठकर जो तुम पूजा-पाठ करते हो,ये सब बंद करो.वह व्यक्ति नाराज होकर बोला-ईसाई बन गए तो क्या हुआ,कोई अपना धर्म थोड़े ही छोड़ा है.मई पू-पाठ बंद नहीं करूँगा.फादर सहित सब लोग उसे समझाकर थक हर गए.अंत में जब वो नहीं माना,अपनी बात पर अड़ा रहा तो उसे ईसाई धर्म से बाहर कर दिया गया.ईसाई मिशनरियां हमारे देश में बहुत समय से शिक्षा,चिकित्सा और सेवा की आड़ लेकर और गरीब लोगों को तरह-तरह का लालच देकर धर्म परिवर्तन जैसा निंदनीय कार्य कर रही हैं.धर्म परिवर्तन के लिए जाती-व्यवस्था भी जिम्मेदार है,जिसमे निम्न जाति के नाम पर उन लोगों से घृणा की जाती है.हिंदुओं में धर्म परिर्तन बढ़ने के लिए हमारे धार्मिक नेता और सरकार भी जिम्मेदार हैं,जो जाती-व्यवस्था को ख़त्म करने की बजाय उसे और बढ़ावा दे रहें हैं.मुझे लगता है की जो लोग धर्म परिवर्तन करते है वो लोग एक तो अपने धर्म को समझ नहीं पते हैं और दूसरे किसी न किसी चीज के लोभ लालच में पड़कर ऐसा करते है.हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए और उनकी जानकारी प्राप्त कर उसमे वर्णित अच्छाइयों को ग्रहण बी करना चाहिए परन्तु जन्म से मिले अपने धर्म में जीवन और मृत्यु दोनों ही श्रेयस्कर है,इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए.
(सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कंदवा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६)
धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण भक्ति है "जागरण जंक्शन फोरम"

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh