Menu
blogid : 15204 postid : 732211

मोदी जी के विकास मॉडल की विशेषता-जंक्शन फोरम

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
RPJHONL0090703201410Z42Z05 AM
मोदी जी के विकास मॉडल की विशेषता
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

गुजरात के सूरत शहर में नौकरी करने वाले दो लोग आज सुबह मुझसे मिलने आये तो बातचीत के दौरान मैंने पूछ ही लिया-गुजरात के विकास की आजकल पूरे देश में बहुत चर्चा हो रही है..आपलोग तो गुजरात में नौकरी कर रहे हैं..आपलोग बता सकते हैं कि क्या वाकई गुजरात का विकास हुआ है..मेरा सवाल सुनकर दोनों एकसाथ बोल पड़ते हैं-बहुत विकास हुआ है..आप चलकर देख लीजिये..एक ओर जहाँ जनता की मूलभूत आवश्यकताएं जैसे-बिजली.पानी,मकान और सड़क की सुव्यवस्था मोदी सरकार ने कर दी है ,वहीँ दूसरी तरफ से लेकर रोजगार और उद्योग धंधे पूरी तरह से फलने-फूलने से गुजरात के अलावा अन्य प्रदेशों के भी असंख्य लोगों का कामधंधा चल रहा है.गुजरात के बारे में गहराई से अध्ययन मनन करने पर मुझे उनकी बात सही लगी.
जब गुजरात,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान और दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हुए थे तो उन चुनावों में गुजरात के विकास मॉडल की बहुत चर्चा हुई थी और जनता ने उससे प्रभावित होकर बीजेपी के पक्ष में जमकर मतदान किया था.इस समय जारी २०१४ के लोकसभा चुनाव में भी गुजरात राज्य के चहुंमुखी विकास की ही सर्वत्र चर्चा चल रही है.गुजरात राज्य के चहुंमुखी विकास का पूरा श्रेय मोदीजी के विकास के मॉडल को जाता है.मोदीजी के विकास के मॉडल की मुख्य सफलता यह है कि मोदीजी के शासनकाल में गुजरात में जीडीपी विकास दर और प्रति व्यक्ति आय की दर में आश्चर्यजनक ढंग से वृद्धि हुई है.ये गुजरात के चहुंमुखी विकास का सबसे बड़ा प्रमाण है.
देश के शेष राज्य जहाँ पूंजी की कमी से जूझ रहे हैं और निवेशक बिजली व सुरक्षा की समस्या और अन्य कई कारणों से वहां पूंजी लगाने को बहुत उत्सुक नहीं दिखते हैं,
वहीँ दूसरी तरफ गुजरात में बड़े से बड़ा निवेश करने को निवेशक लालायित हैं.मोदी सरकार ने राज्य के मूलभूत ढाचे के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाया, जो कार्यशील प्रशासन और क्षेत्रीय उद्योग-धंधों के विकास में मददगार साबित हो रहा है इसका पूरा श्रेय मोदीजी की सरकार को देना चाहिए,जिसने राज्य में निवेश का एक मूलभूत ढांचा तैयार किया.उद्योगो को जगह जमीन और एक औद्योगिक विकास का वातावरण देकर चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई.उसने प्रशासन को ईमानदार,सक्रीय व पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त किया और छोटे से लेकर बड़े तक हर प्रकार के उद्योग-धंधों के विकास के विकास में भरपूर सहायता की.गुजरात के लोंगो की कड़ी मेहनत और कम मुनाफा लेकर अधिक बिक्री करने की प्रवृति ने गुजरात में आज पूंजी का अम्बार लगा दिया है.
गुजरात में मोदीजी की सरकार ने उद्योगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं दीं हैं.गुजरात को हर क्षेत्र के एक से बढ़कर एक संस्थान दिए हैं.मजदूरों को काम करने का इतना अच्छा माहौल दिया है कि न सिर्फ मजदूरों की उत्पादन क्षमता बढ़ी है बल्कि उनका जीवन स्तर भी बहुत ऊँचा उठ गया है.गुजरात राज्य ने कृ षि क्षेत्र में,विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में तथा औद्योगिक क्षेत्र में इतना तेज विकास किया है कि उसकी तुलना में देश के अन्य राज्य काफी पीछे छूट गए हैं.गुजरात राज्य में ६२ प्रतिशत पेट्रो-केमिकल्स, ५१ फीसद रसायन उत्पादन, ३५ फीसद औषधीय उत्पादन होता है.
ये सिद्ध करता है कि चहुंमुखी विकास के मामले में गुजरात अन्य राज्यों से बहुत आगे है.नरेंद्र मोदीजी की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि उन्होंने गुजरात के प्राकृतिक संसाधनो का और श्रम संसाधनो का बहुत बुद्धिमानी से सही उपयोग कर गुजरात को विकास का रास्ता दिखाया है.भारत के अन्य राज्यों में यही प्रयोग ईमानदारी से करने की जरुरत है.अपने प्राकृतिक और श्रम संसाधनो का सही उपयोग नहीं कर पाने से और प्रशासनिक निष्क्रियता व सर्वत्र फैले भ्रष्टाचार की वजह से अन्य राज्य विकास की दौड़ में पिछड़ते जा रहे हैं.अधिकतर राज्य बिजली और पूंजी निवेश की कमी से पीड़ित हैं.इसी कारण वे अपने प्राकृतिक और श्रम संसाधनो का सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.मोदीजी की राजनीति विकास की राजनीति है.
गुजरात की सफलता अन्य राज्यों को भी विकास के लिए प्रेरित कर रही है,परन्तु वहां के राजनेता राजनितिक कारणों से इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.ये एक बहुत बड़ी सच्चाई है कि भाजपा शासित राज्यों ने मोदीजी के विकास के मूलमंत्र को अपनाकर तेजी से विकास का रास्ता अपना लिया है.राहुल गांधीजी और अरविन्द केजरीवालजी मोदीजी के विकास के मूलमंत्र से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं,परन्तु इस बात से भयभीत हैं कि कहीं उनकी राजनीति न चौपट हो जाये,मात्र इसीलिए वो लोग मोदीजी का और उनके विकास के मॉडल का विरोध कर जनता को गुमराह करने की असफल कोशिश कर रहे हैं,परन्तु देश की जनता बहुत समझदार है और वो ये दृढ निश्चय कर चुकी है कि हमें केंद्र में इस बार मोदीजी को लाना है.
इस समय भारतीय राजनीती में मोदीजी के जैसा प्रभावशाली,स्वाभिमानी,विकास पुरुष और राष्ट्रभक्त व्यक्तित्व वाला नेता दूसरा कोई भी नहीं है.मेरी पूरे देश की जनता से अपील है कि वो प्रचंड बहुमत से देश की बागडोर इस बार मोदीजी के हाथों में सौपे.मोदीजी के प्रधानमंत्री बन जाने पर पूरे देश में मोदीजी के विकास के मॉडल को लागू किया जा सकेगा.इस समय देश को एक ऐसी सरकार की जरुरत है जो सेना के जवान से लेकर देश के हर बेरोजगार नौजवान तक का हित कर सके और जो देश के किसान से लेकर शहर की आमजनता तक सबका विकास कर सके.
देश को अब जय जवान,जय नौजवान,जय किसान,जय आमजनता और जय विज्ञानं के नारे की जरुरत है.मोदीजी का विकास का मॉडल देश की जनता का सर्वांगीण विकास करने के लिए उन्हें मिली एक ईश्वरीय प्रेरणा है.ईश्वरीय प्रेरणा से ही मोदीजी अपना घर परिवार छोड़कर राष्ट्र सेवा में लग गए.ईश्वर उनसे भारत के विकास के लिए कुछ विशेष कार्य करना चाहते हैं.मुझे तो लगता है कि यह एक ईश्वरीय योजना है,जिसके पूरा होने पर समूचा देश इतनी तेजी से उन्नति करेगा कि हम गर्व से साहिर लुधयानवी जी और आचार्य श्रीराम शर्मा जी की कही हुई बात सारे विश्व से कहेंगे कि-
जागेगा इन्सान ज़माना देखेगा
उठेगा तूफान ज़माना देखेगा
जागेगा इन्सान ज़माना देखेगा..
800px-GauravPath1
जागेगा इन्सान, जमाना देखेगा
नवयुग का निर्माण, जमाना देखेगा..
जागेगा हिंदुस्तान ज़माना देखेगा..

युग ऋषि आचार्य श्रीराम शर्मा जी ने कहा है कि-” यह देश के निर्माण का महत्वपूर्ण समय है.यह ईश्वरीय योजना हे जिसे पूरी होना ही है.लोग अपनी दृष्टि से भले ही परिवर्तन का प्रवाह न देख पायें, किन्तु मनुष्य के अंदर मनुष्यता जागेगी और देश के निर्माण के बढ़ते चरण जन- जन के सामने उभरेंगे.”
भारत में कृषि अभी भी प्रकृति पर आधारित एक जुआ है.हमें इसे आत्मनिर्भर और उद्योगपरक बनाना होगा.कृषि के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति की जरुरत है.उम्मीद है कि यदि मोदी जी की सरकार बनती है तो इस क्षेत्र में तीव्र विकास होगा.
बहता चलेगा मिलो नहरो का पानी
झूमेंगी खेती जैसे झूमे जवानी
चमकेगा देश हमारा ओ मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
नवयुग का वरदान ज़माना देखेगा
जागेगा इंसान ज़माना देखेगा..

अब हमें विकसित देशों से मदद की भीख नहीं मांगनी पड़ेगी.मोदीजी को अमेरिका से वीजा लेने के लिए अब आग्रह नहीं करना पड़ेगा,क्योंकि अब आने वाले समय में अमेरिका के नेता भारत से वीजा देने के लिए आग्रह करेंगे.भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाकर हमें अमेरिका को मजबूर करना होगा कि वो हमें पूरा सम्मान दे.
फिरते थे मुल्को-मुल्को झोली पसारे
अब से जिएंगे हम भी अपने सहारे
चमकेगा देश हमारा ओ मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
भरे हुए खलिहान ज़माना देखेगा
जागेगा हिंदुस्तान ज़माना देखेगा..
4192129681_117c83f558
देवता बनेंगे मेरे, धरती के प्यारे
हम सुधरें तो, जग को सुधारें
चमकेगा देश हमारा, मेरे साथी रे
आँखों में कल का, नजारा मेरे साथी रे
धरती पर भगवान्, जमाना देखेगा
जागेगा हिंदुस्तान ज़माना देखेगा..

” हर मनुष्य में देवत्व है.वह जागेगा तो मनुष्य देवता जैसे दिखेंगे.हर व्यक्ति अंतः प्रेरणा से प्रेरित होकर अपने पर और अपनों पर सुधार के प्रयोग करेगा तो देखते ही देखते हमारा देश फिर विश्व का मार्ग दर्शक बनेगा.”
फूटेगा मोती बनके अपना पसीना
दुनिया की कौमे हमसे सीखेंगी जीना
चमकेगा देश हमारा, मेरे साथी रे
आँखों में कल का, नजारा मेरे साथी रे
कल का हिंदुस्तान ज़माना देखेगा
जागेगा इन्सान ज़माना देखेगा..

chemicals-fertilizers
मिल जुलकर होंगे सारे, खुशियों के मेले
कोई न रो पायेगा, दुःख में अकेले
जागेगा देश हमारा, मेरे साथी रे
आँखों में कल का, नजारा मेरे साथी रे
कल का हिन्दुस्तान, जमाना देखेगा
जागेगा हिंदुस्तान ज़माना देखेगा..

” आज भले मनुष्य संवेदना शून्य, स्वार्थी, हृदयहीन होता दिख रहा हो, किन्तु ईश्वर की इच्छा, ऋषियों के तप और सज्जनों की साधना से मनुष्य में मनुष्योंचित संवेदनाएँ उभरेगी.दुख बंटाये जायेंगे, सुख बाँटे जायेंगे.प्यार और सहकार के स्वर्गीय नजारे फिर दिखेंगे.” !! जयहिंद !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh