Menu
blogid : 15204 postid : 734770

नरेंद्र मोदीजी हिंदुस्तान के सबसे बड़े सेक्युलर नेता हैं

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
m635207-02-2014-01-08-99N
नरेंद्र मोदीजी हिंदुस्तान के सबसे बड़े सेक्युलर नेता हैं
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदीजी का ये कहना कि वह धर्म के नाम पर वोट मांगने की बजाय चुनाव में हार जाना पसंद करेंगे.मोदीजी कहते हैं कि उनके सेक्युलरिज्म (धर्मनिरपेक्षता) की परिभाषा में भारत और उसका विकास सर्वोच्च स्थान पर है.उन्होंने बिना किसी भेदभाव के छह करोड़ गुजरातियों के लिए अब तक विकास का कार्य किया है और भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बन जाने पर धर्म,जाति और क्षेत्र के आधार पर बिना कोई भेदभाव किये वो एक सौ पच्चीस करोड़ भारतवासियों के लिए विकास का कार्य करेंगे.उनका ये कहना ये सिद्ध करता है कि वो आज के समय में हिंदुस्तान के सबसे बड़े सेक्युलर नेता हैं
मोदी जी जब कहते हैं कि-“”देश को सरदार पटेल वाला सेक्युलरिज़्म चाहिए.सोमनाथ का मंदिर बनाते हुए उनका सेक्युलरिज़्म आड़े नहीं आया.”मोदीजी स्पष्ट कहते हैं कि आप लोगों को हिन्दू या मुसलमान के नजरिये से क्यों देखते हैं और धर्म के आधार पर भेदभाव क्यों करते हैं ? जो भी चीज न्यायसंगत है,आप उसका पक्ष लीजिये.ये सच है कि हमसब लोग भारत जैसे पंथनिरपेक्ष यानि सेक्युलर देश में रहते है.सेक्युलरिज्म कि परिभाषा यही है कि सरकार की कोई भी नीतिगत व्यवस्था,नीतिगत प्रक्रिया अथवा नीतिगत मानसिकता साम्प्रदायिक अवधारणाओं और साम्प्रदायिक गतिविधयों से प्रभावित न हो.
हमारे देश में जारी वोट बैंक की गन्दी राजनीति के कारण कोई भी सरकार सेक्युलरिज्म की इस वास्तविक परिभाषा का पूर्णत: पालन नहीं कर पाती है. सेक्युलरिज्म की सबसे सरल परिभाषा यही है कि देश के सभी समुदायों के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द कायम किया जाये.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी सेक्युलरिज्म का पालन करने वाले देश के सबसे बड़े नेता थे.उन्होंने हमारे देश के विभिन्न पंथों के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने के लिए आजीवन प्रयास किया.उनके समय में हिन्दू और मुसलमान के मन मंदिरों में ये गीत गूंजता था-
रघुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम.
सीताराम सीताराम,भज प्यारे तू सीताराम.
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सब को सन्मति दे भगवान.
जय रघुनंदन जय सिया राम,जानकी वल्लभ सीताराम.

गांधीजी का सेक्युलरिज्म यदि पूरी ईमानदारी के साथ हमारे देश में अपनाया गया होता तो आज मंदिरों में प्रार्थना के बाद कुरान कि आयते गूंजती और मस्जिदों में वेद और गीता के श्लोक गूंजते.देश के सभी मंदिरों और मस्जिदों से इस परमसत्य की घोषणा की जाती कि-“ईश्वर और अल्लाह एक हैं.राम और रहीम एक हैं. मंदिरों और मस्जिदों कि दीवारो पर लिखा होता कि-“ईश्वर और अल्लाह एक हैं.राम और खुदा एक हैं.”
गांधी जी यदि जीवित होते तो शायद आज मंदिरों में सिर्फ प्रार्थना ही नहीं होती बल्कि नमाज भी अदा की जाती और मस्जिदों में सिर्फ नमाज ही अदा नहीं होती बल्कि वेदमंत्रों से हवन भी होता.अरबी और कुरान की पढ़ाई गुरुकुलों में होती तथा संस्कृत और गीता की पढ़ाई मदरसों में होती.ये है सेक्युलरिज्म का चरमोत्कर्ष और गांधी जी का देखा हुआ एक ऐसा सपना,जिसे वर्तमान समय में यदि कोई नेता सच कर सकता है तो वो सिर्फ नरेंद्र मोदीजी ही हैं.
वोट बैंक की ओछी राजनीती से प्रेरित होकर विकास पुरुष मोदीजी पर झूठे आरोप लगाये जाते हैं.देश के एक बहुत बड़े मुस्लिम धार्मिक नेता जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना अहमद मदनी जी ने मोदीजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि-मोदीजी के पास देश को चलाने की क्षमता है और उन्हें युवाओं काे रोजगार देने में महारत हासिल है.उन्‍होंने कहा कि लोक सभा चुनाव २०१४ देश में एक बड़ा परिवर्तन ला रहा है.इस परिवर्तन का सबसे बड़ा खामियाजा कांग्रेस को ही भुगतना हेागा. कांग्रेस ने पिछले ६० सालों में देश के मुसलमानों के साथ विश्‍वासघात किया है.मदनीजी ने यह भी कहा कि देश में सबसे ज्‍यादा सांप्रदायिक दंगे कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं.ऐसे में कांग्रेस ही देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है.
नरेंद्र मोदीजी का पक्ष लेते हुए मदनीजी ने कहा कि- वर्ष २००२ के दौरान गुजरात में हुए दंगे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी और कई अन्‍य एजेंसियों से जांच कराई लेकिन कहीं कुछ भी मोदीजी के खिलाफ नहीं निकला.इसी बात से कांग्रेस को बससे ज्‍यादा दर्द है.यदि मोदीजी की कोई गलती दंगे में होती तो सुप्रीम कोर्ट निश्चित रूप से उनके खिलाफ अपना फैसला सुनाती.सुप्रीम कोर्ट और एसआईटी के क्‍लीन चिट जैसे फैसलों के बाद भी नरेंद्र मोदी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.यह हमारे देश का दुर्भाग्‍य है.मदनी जी ने अन्य मुस्लिम नेताओं के मोदीविरोधी बयानों से दबाब में आने के कारण बाद में अपने कुछ बयान बदले भी,जैसे उन्होंने कहा कि गुजरात दंगे के कारण मोदीजी बेहतर सीएम और धरनिरपेक्ष नेता नहीं हैं.
मौलाना अहमद मदनी ने रविवार को दिए गए अपने एक बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को देश के किसी भी मुसलमान से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से मैं तिलक नहीं लगा सकता हूं ठीक उसी प्रकार से मोदीजी को भी मुस्लिम टोपी पहनने की जरुरत नहीं हैं.मदनी जी का यह बयान सेक्युलर होने का ढोंग करने वाले हमारे देश के पाखंडी नेताओं के मुंह पर पड़ा वास्तविक सेक्युलरिज्म का एक बहुत बड़ा तमांचा है.उम्मीद है कि चुनाव हारने के बाद बहुत से नेता सेक्युलरिज्म का ड्रामा करना और मसलमानों को भाजपा व मोदीजी से डराना बंद कर देंगे.मदनी जी कहते है कि अब भाजपा से या मोदी जी से मुसलमान डरते नहीं है.यदि मोदीजी सत्ता में आते है तो मुसलमानो को कोई खतरा नहीं है.
मोदीजी स्वयं कहा है कि-“मुसलमानों में जो नफरत उनको लेकर व्‍याप्‍त है वो अन्‍य राजनीतिक पार्टियों के चलते है.यदि मैं उनसे सीधे जाकर मिलुंगा तो वो भी मुझसे प्‍यार करने लगेंगे.”उनके इस बयान के बाद उनकी ओर मुसलमानों का रुझान बढ़ रहा है.भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदीजी को अब मुस्लिमों का भी प्‍यार मिलने लगा है.एक मुस्लिम भाई मोदीजी के बारे में कहते हैं-” यह सौ फ़ीसदी सच है रोटी पहले है और धर्म बाद में ,हम जैसे सैलरी क्लास लोग जो सिलेंडर ४०० में खरीदते थे अब ९५० रुपये में खरीद रहे हैं,पेट्रोल जो ३५ रूपये लीटर था अब ८० रुपये लीटर है,इसीलिए बाइक घर में खड़ी करके बसों में धक्के खा रहे हैं और महंगाई की चक्की में दिन प्रतिदिन पिसते जा रहे हैं लेकिन कब तक ?”
“असलियत यह है की,नरेन्द्र मोदीजी की आंधी देखकर कांग्रेसी नेता छटपटा गए है.अपना काला भविष्य उन्हें अब दिखाई देने लगा है.हिन्दू मुस्लिम दंगा का बहाना ही उनके हाथ में बचा है.भाजपा यदि मुसलमान को मारनेवाली पार्टी होती तो बहुत से मुस्लिम नेता खुद भाजपा में क्यों होते इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया.मेरे ख़याल से तो कांग्रेस ही देश का खून चुसनेवाली,हिन्दू-मुस्लिम को मारनेवाली पार्टी है.मोदीजी मेरे आइडल बन गए हैं.आप की सोच एक इंटरनेशनल लीडर की तरह है.अभी आप हैं तो सिर्फ चीफ मिनिस्टर,लेकिन आप की सोच प्राइम मिनिस्टर से भी बहुत आगे है.में देश के सभी भारतवासियों से अपील करूँगा कि आप मोदी जी को वोट दें.”
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh