Menu
blogid : 15204 postid : 742298

काशी में मोदी जी के संकल्प की साक्षी बनीं माँ गंगा

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
10341433_10152453245402139_6994121986233847444_n
काशी में मोदी जी के संकल्प की साक्षी बनीं माँ गंगा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

“यह अद्भुत है कि काशी की जनता ने बिना अपने प्रत्याशी को सुने उसे जीत सौंप दी.बनारस में मेरे मुंह पर ताला लगा दिया गया था.नामांकन के लिए आया तो लोगों से मौन संवाद किया.उस मौन संवाद को भरपूर समर्थन मिला.” यह उद्गार देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शनिवार को बनारस के दशाश्वमेध घाट पर व्यक्त किया.वो गंगा आरती में शामिल होने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं और काशी की जनता को सम्बोधित कर रहे थे.
काशी में चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार के रूप में उनके साथ किये गए अन्याय का उन्होंने जिक्र किया और उन्हें रिकार्ड मतों के अंतर से जिताने के लिए काशी के मतदाताओं के प्रति मोदी जी ने आभार प्रकट किया.गंगा आरती में शामिल होने से पूर्व मोदी जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कराया.
भारतेंदु हरिश्चंद्र जी ने सन १९३२ में अपनी एक रचना ‘प्रेमजोगिनी’ में काशी के बारे में कहा था-
देखी तुमरी कासी, लोगो, देखी तुमरी कासी,
जहाँ विराजैं विश्वनाथ विश्वेश्वरी अविनासी.
आधी कासी भाट भंडोरिया बाम्हन औ संन्यासी,
आधी कासी रंडी मुंडी राँड़ खानगी खासी.
लोग निकम्मे भंगी गंजड़ लुच्चे बे-बिसवासी,
महा आलसी झूठे शुहदे बे-फिकरे बदमासी.
आप काम कुछ कभी करैं नहिं कोरे रहैं उपासी,
और करे तो हँसैं बनावैं उसको सत्यानासी.
हालाँकि आज की काशी सन १९३२ वाली नहीं है.वो बहुत हद तक बदल चुकी है.आज काशी की सबसे बड़ी समस्या दो हैं-पहली गंगा का पानी बहुत प्रदूषित हो गया है.है.आज वो पीने तो क्या नहाने लायक भी नहीं रह गया है.दूसरी सबसे बड़ी समस्या है-पूरे शहर का ख़राब सीवर सिस्टम.काशी की बहुत सी गलियों और कालोनियों में सीवर ओवर फ्लो करता रहता है,जिससे सीवर का गन्दा पानी सड़क पर जमा रहता है.जनता उस गंदे पानी को हेलकर आती जाती है.काशी की जनता इन दोनों समस्याओं का निराकरण चाहती है.इसीलिए काशी की जनता मोदी जी को सुनने के लिए बेचैन थी.लोंगो में ये उत्सुकता थी कि गंगा निर्मलीकरण के बारे में और शहर की गंदगी दूर करने के बारे में वो क्या कहते हैं ?मोदी जी ने काशिवासियों को निराश नहीं किया.उन्होंने अपने भाषण के दौरान मां गंगा का जिक्र करते हुए कहा-” मेरी इस मां ने मेरे लिए कई लक्ष्य तय किए हैं.जब-जब जो निर्देश मां गंगा की ओर से मिलेगा उसे पूरा करुंगा.
शायद मां गंगा की सेवा भी मेरे ही हिस्से लिखी थी, मैं इस काम को जरूर करुंगा.”मां गंगा के आंचल को स्वच्छ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मोदीजी ने कहा कि यह काम हम सभी को मिलकर करना होगा.उन्होंने गंगा ही नहीं बल्कि पूरी काशी को स्वच्छ करने पर जोर दिया.अपने ” स्वच्छ इंडिया मिशन ” की चर्चा करते हुए मोदीजी ने कहा-“आखिर कब तक स्वच्छता के मामले में हम सिंगापुर जैसे देशों को नजीर के तौर पर पेश कर खुद को कोसते रहेंगे.आज हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि वर्ष-२०१९ में महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती तक स्वच्छता के सपने को साकार करेंगे.”उन्होंने समस्त देशवासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने में उनकी मदद करें.काशी की धरती और मां गंगा उनके “स्वच्छ काशी मिशन” और “स्वच्छ इंडिया मिशन” के संकल्प की साक्षी बनीं.
काशी को राष्ट्रगुरु बनाने की बात करते हुए मोदीजी ने कहा-“काशी को उसके पुराने आध्यात्मिक गौरव की ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.बनारस के राष्ट्र गुरु बने बिना भारत जगत गुरु नहीं बन सकता.देश अतीत की तरह आध्यात्मिक ऊंचाई पर पहुंचेगा तो स्वत: आर्थिक वैभव प्राप्त हो जाएगा.इसी खासियत की वजह से इतिहास में कभी भारत सोने की चिड़िया थी.”
चुनाव परिणामों पर बोलते हुए मोदी जी ने कहा-” संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश का नेतृत्व अंग्रेजों की गुलामी के बाद स्वतंत्र भारत में पैदा हुए लोगों के हाथ में होगा.”किसी एक गैर कांग्रेसी दल को आजाद भारत के इतिहास में पहली बार स्पष्ट बहुमत मिला है.हमारे देश में पिछले कई दशक से मिलीजुली सरकारों का दौर चल रहा था,जिसमे राजनीतिक सौदेबाजी से लेकर अनेक घोटाले तक हुए.सत्ताधारी नेताओं के गलत निर्णयों और उनके भोगविलास में डूबे होने के कारण देश आर्थिक मंदी की चपेट में आ गया था और आमजनता महंगाई की मार से अधमरी हो चली थी.
लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत से मोदीजी ख़ुशी से गदगद दीखे.भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होंने देश की जनता का आभार जताया.इस चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि विपक्षी दल का ओहदा पाने के लिए भी वो भाजपा की दया पर निर्भर हो गई है.कई दल मिलकर अब विपक्षी दल बनाएँगे.इसी बात पर व्यंग्य करते हुए मोदीजी ने कहा-“अबकी बार जनता ने अन्य सभी दलों को ऐसा करारा चाटा मारा कि विपक्ष तैयार करने के लिए भी उन्हें गठबंधन करना पड़ेगा.”
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आलेख,संकलन और प्रस्तुति=सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh