Menu
blogid : 15204 postid : 760715

गंगा जागरण अभियान यात्रा-एक ऐतिहासिक घटना है

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ganga4_i_300614
गंगा जागरण अभियान यात्रा-एक ऐतिहासिक घटना है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

आदमी चाहे तो तक़दीर बदल सकता है,
पूरी दुनिया की वो तस्वीर बदल सकता है,
आदमी सोच तो ले उसका इरादा क्या है?

जी हाँ..इस बात को सही साबित करने में जुटीं है,गंगा जागरण यात्रा.गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक जागरण की ओर से यह अभियान शुरु किया गया है.देवप्रयाग में अलकनंदा व भागीरथी के संगम स्थल से गंगा जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया.वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में मां गंगा के पावन जल को भरा गया,जिसे गंगा सागर तक ले जाया जायेगा.गंगा के उद्गम क्षेत्र से हुई ये लम्बी यात्रा गंगासागर तक चलेगी.गंगा जागरण यात्रा २४ शहरों से होकर गुजरते हुए गंगा सागर तक तीन हजार किमी का सफर तय करेगी.यात्रा के दौरान लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया जायेगा.
ऋषिकेश में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने शनिवार २८ जून को हरी झंडी दिखाकर गंगा जागरण यात्रा रथ को रवाना किया. ऋषिकेश से हरिद्वार तक गंगा जागरण यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती और भजन संध्या का बहुत दिव्य और मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया किया,जिसमे केंद्रीय मंत्री उमा भारती और दैनिक जागरण के राजनीतिक संपादक प्रशांत मिश्र समेत हजारों गंगा भक्तों ने भाग लिया.अब ये गंगा जागरण यात्रा उत्तरप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है.अब तक इस यात्रा के दौरान लाखों लोग गंगा को निर्मल रखने का संकल्प ले चुके हैं.
पतित पावनी गंगा को साफ करने का अभियान अभी तक कागजों पर ही चला है.गंगा की सफाई के नाम पर नाम पर अब तक अरबों-खरबों रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य है.गंगा साफ होने के बजाए और दूषित होती चली जा रही है.शहरों के सीवरेज का गन्दा पानी गंगा जल को आज भी प्रदूषित कर रहा है.हालाँकि ये सच है कि कुछ शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है,परन्तु सीवरेज के गंदे जल की भारी मात्रा के अनुरूप ट्रीटमेंट क्षमता कम होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी नाले के माध्यम से सीधे गंगा में जा रहा है.न्यायालय की फटकार और शासन की निगरानी के बावजूद भी सीवर का गंदा पानी गंगा में गिर रहा है.फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित कचरे को गंगा में गिरने से रोकने में अभी पूरी सफलता नहीं मिली है.गंगा जल को प्रदूषित करने में इन फैक्ट्रियों की भूमिका सबसे ज्यादा रही है.
गंगा जागरण अभियान गंगा को निर्मल करने का एक अनोखा और अदभुद कार्यक्रम है.इस अभियान के अंतर्गत गंगा नदी के किनारे बसने वाले करोड़ों लोंगो को गंगा को निर्मल करने के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा उन्हें संकल्प दिलाया जायेगा का कि वो व्यक्तिगत रूप से कोई भी कूड़ा कचरा गंगा में प्रवाहित नहीं करेंगे.गंगा जागरण अभियान का यह रथ देवप्रयाग से पवित्र और शुद्ध गंगाजल लेकर चला है.इस समय ये उत्तरप्रदेश में है.ये गंगा जागरण यात्रा रथ हरिद्वार, बिजनौर, कन्नौज, कानपुर, इलाहबाद, लखनऊ, वाराणसी, पटना और फरक्का जैसे शहरों से होकर अगले महीने के अंतिम सप्ताह में गंगा सागर पहुंचेगी.यह रथ ढाई हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेगा.ये एक ऐतिहासिक घटना होगी.
गंगा जागरण अभियान यात्रा के दौरान गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के उदेद्श्य से केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकायों, उद्योग जगत, प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों को इससे जोड़ा जायेगा.इस अभियान से युवाओं को जोड़़ने के लिए जागरण की वेबसाइट तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक और ट्विटर आदि का भी प्रयोग किया जा रहा है.इस अभियान के तहत विभिन्न शहरों में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम,भजन संध्या,सेमिनार और सम्मेलन आदि के भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.गंगा जागरण यत्र की सफलता के लिए मैं अपनी हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ.मैं गंगा को निर्मल करने का संकल्प लेते हुए अपने सभी मित्रों और आश्रम के हजारों अनुयायियों से अपील करता हूँ कि वो इस अभियान से जुड़े और गंगा में कोई भी कूड़ा कचरा,यंहा तक की फूल-माला आदि भी न फेंके.आइये..हम सब मिल के गंगा जल को इतना निर्मल करें कि फिर से पूरे सम्मान व गर्व के साथ गुनगुना सकें-
गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए
युग-युग से इस देश की धरती तुझसे जीवन पाए
गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए
दूर हिमालय से तू आई गीत सुहाने गाती
बस्ती-बस्ती पर्वत-पर्वत सुख-संदेश सुनाती
तेरी चाँदी जैसी धारा मीलों तक लहराए
गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए

!! जयहिंद !! !! वन्देमातरम !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आलेख और प्रस्तुति=सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh