Menu
blogid : 15204 postid : 774065

१५ अगस्त पर प्रधान सेवक के भाषण की महत्वपूर्ण बातें

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
10524576_825415484156695_2554178104017890985_n
१५ अगस्त पर प्रधान सेवक के भाषण की महत्वपूर्ण बातें
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

शुक्रवार १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक भाषण दिया.लाल रंग की पगड़ी पहने हुए लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते मोदी जी.खुद को प्रधान सेवक बताते हुए मोदी जी.हम सबके लिए वो एक अविश्मरणीय गौरवमय पल था.सबसे बड़ी बात ये कि उन्होंने बुलेट प्रूफ बॉक्स का सहारा लिए बिना निर्भीकता से सीना चौड़ा कर मंत्रमुग्ध कर देने वाला बिना लिखा हुआ भाषण दिया और काफी दिनों के बाद देश की जनता से पुन: संवाद कायम किया.अपने एक घंटे के भाषण में उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को विस्तार से बताया.उन्होंने शौचालय और सफ़ाई अभियान से लेकर बलात्कार,कन्या भ्रूण हत्या,साम्प्रदायिक हिंसा और देश के विकास समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहुत विस्तार से चर्चा की.15 अगस्त पर मोदी जी के दिए गए भाषण की कुछ अहम बातें जो मेरे मन को छू गईं,उसकी मैं चर्चा करना चाहूंगा.
कन्या भ्रूण हत्या की चर्चा करते हुए जब मोदी जी ने कहा कि-“क्या हमने हमारा लिंगानुपात देखा है? समाज में यह असंतुलन कौन बना रहा है? भगवान नहीं बना रहे.” प्रधानमंत्री जी ने कहा-” बेटियों को मत मारो, यह २१वीं सदी के भारत पर एक धब्बा है.उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि अपनी तिजोरी भरने के लिए वे किसी मां की कोख में पल रही बेटी को न मारें.” प्रधानमंत्री जी ने कहा लड़कियों का परिवार में महत्व बताते हुए कहा कि-“वह ऐसे परिवारों को भी जानते हैं, जिनमें पांच बेटे थे और जो बड़े मकानों में रहते थे, लेकिन अपने बूढ़े मां-बाप को वृद्धाश्रम भेज दिया.उन्होंने कहा, वहीं, मैंने ऐसे परिवार भी देखे हैं, जिनमें इकलौती बेटी ने अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए शादी भी नहीं की.”प्रधानमंत्री जी ने याद दिलाया कि इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीतने वालों में २९ बेटियां भी शामिल थीं.
मोदी जी ने अपने भाषण के दौरान बलात्कार की चर्चा करते हुए कहा कि-“जब देश में दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं, तो हमारा माथा शर्म से झुक जाता है.इस देश में मां-बाप बेटियों से सैकड़ों सवाल पूछते हैं, परंतु क्या बेटों से भी सवाल पूछे जाते हैं? दुष्कर्म करने वाला भी तो किसी का बेटा ही होता है.”प्रधानमंत्री जी ने ये कहकर हमारे देश के सामने एक बहुत विचारणीय मुद्दा बहस के लिए उठाया है.हमारे देश में घर-घर की यही कहानी है.माँ बाप का अपने लाडले बेटों पर कोई कंट्रोल नहीं है.वो घर से निकालकर कहाँ जाते हैं? किसके साथ रहते हैं और क्या करते हैं? अधिकतर माँ बाप को न तो इसकी जानकारी होती है और न ही अपने लड़कों से पूछने की हिम्मत होती है.वो तो केवल लड़कियों पर ही हुक्म चलना जानते हैं.लड़कों के सारे कुकर्म माफ़ और लड़कियों को छोटी सी गलती करने पर भी सजा दे देते हैं.लोग ये भेदभापूर्ण मानसिकता छोड़े.यदि लड़का कुकर्मी और अपराधी है तो उसे माफ़ न करते हुए कानून के हवाले करें.
प्रधानमंत्री जी की कुछ अन्य बातें जो मुझे प्रभावित कीं,उनमे से एक थी-माओवादियों,नक्सलियों और आतंकवादियों से भावुक अपील की वो हिंसा का रास्ता छोड़ देश की मुख्यधारा से जुड़ें.उन्होंने कहा कि-“खून बहाने से धरती लाल होती है, परंतु कंधे पर हल रखा हो तो हरियाली आती है.”सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा मुझे अच्छी लगी.इस योजना के अंतर्गत सांसद और विधायक एक गांव का चुनाव करेंगे, जिन्हें आदर्श गांव बनाया जाएगा.योजना आयोग को खत्म करने की घोषणा भी मुझे अच्छी लगी.ये एक राजनितिक अखाडा बन गया था,जहांपर राज्यों के साथ भेदभाव भी होता था.मोदी जी ने योजना आयोग की जगह नई संस्था बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि-“कभी कभी पुराने घर की मरम्मत पर ख़र्चा ज्यादा आता है और संतुष्टि नहीं होती. फिर लगता है कि नया ही घर बना दिया जाए.”
प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा करते हुए मोदी जी ने कहा कि-“प्रत्येक गरीब परिवार के लिए एक लाख रुपये तक का बीमा सुनिश्चित किया जाएगा.जन-धन योजना से गरीब से गरीब लोगों को बैंक से जोड़ा जाएगा.हमें गरीबी से लड़ने और इसको हराने के लिए शपथ लेनी चाहिए.” देश के गरीब लोंगो के लिए वास्तव में एक बहुत अच्छी योजना है.कम, मेक इन इंडिया का नया नारा बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि-“मैं दुनिया की ताकतों से कहना चाहता हूं कि आइए भारत में निर्माण कीजिए.विश्व के हर कोने में मेड इन इंडिया पहुंचाना हमारा सपना है.हमें तकनीकी में आगे निकलना होगा, अभी हम इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को खरीदते हैं, यदि हम इन्हें खुद बनाना शुरू कर दें तो यह देश के लिए काफी फायदेमंद होगा.” भविष्य में निश्चय ही देश के बेरोजगार नौजवानो के लिए मोदी जी का दिया हुआ ये बहुत बड़ा तोहफा साबित होगा.दो अक्टूबर से देश में सफ़ाई अभियान शुरू करने और स्कूलों व गावों में टॉयलेट बनाने की घोषणा भी अच्छी लगी.अंत में सबसे अच्छी बात जो उन्होंने कही,वो ये कि-“सवा सौ करोड़ नागरिक और सरकार देश की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काम करें.अगर आप १२ घंटे काम करेंगे तो मैं १३ घंटे काम करूंगा.”
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आलेख और प्रस्तुति=सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh