Menu
blogid : 15204 postid : 792108

‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ की सफलता में सभी लोग सहयोग दें

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
1412428274-1072
‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ की सफलता में सभीलोग सहयोग दें
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

फिरते थे मुल्को मुल्को झोली पसारे
अब से जियेंगे हम भी अपने सहारे
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
भरे हुए खलिहान ज़माना देखेगा
कल का हिंदुस्तान ज़माना देखेगा
जागेगा इंसान ज़माना देखेगा

जनाब साहिर लुधियानवी के इस गीत में हमारे देश के अतीत,वर्तमान और भविष्य की यथार्थमय सच्चाई छिपी हुई है.लेख लिखना शुरू किया तो ये गीत याद आ गया.वाकई कभी इस देश की स्थिति भिखमंगों के जैसी ही थी.नेहरू,शास्त्री,इंदिरा और वाजपेई जी जैसे एक से बढ़कर एक नेता देश को मिलते चले गए और देशवासी अपना खून-पसीना बहाकर देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में लगे रहे,जिसके परिणामस्वरूप आज का तेजी से विकासशील हिंदुस्तान हमारे सामने खड़ा है.देश की जनता को जगानेवाले और देश की अविश्मरणीय सेवा करनेवाले नेताओं की अविरल अटूट कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और वो है देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का.गांधी जयंती के दिन उन्हें सड़क पर झाड़ू लगाते देखना बहुत आश्चर्यजनक,परन्तु अत्यंत सुखद व प्रेरणादायी था.लोंगो को शिक्षा देने के लिए वो स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर एक तरफ जहाँ सड़क साफ किये तो वहीँ दूसरी तरफ अपने बेहद प्रभावशाली भाषण से लोंगो के दिलों-दिमाग में बसी हुई गंदगी करने की भावना और आदत पर भी प्रहार किये.मुझे पूरी उम्मीद है कि आनेवाले समय में प्रधानमंत्री जी देश से भ्रस्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी,गरीबी,आतंकवाद और अन्य दूसरी समस्याओं की गंदगी को भी कानून और अनुशासन के झाड़ू द्वारा साफ करेंगे.
गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी महत्‍वाकांक्षी योजना ‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ की शुरुआत कर दी.अभियान को शुरू करने के साथ ही प्रधानमंत्री जी ने लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई.शपथ में कहा गया,“मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा.मैं शपथ लेता हूं कि हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के लिए काम करूंगा.मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा.मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा.मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य सौ लोगों से भी करवाऊंगा.मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.”प्रधानमंत्री जी ने राजपथ से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई.
इंडिया गेट से योजना को शुरू करने के मौके पर फिल्‍म अभिनेता आमिर खान मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे.पीएम ने अपील की कि इस अभियान को राजनीति से नहीं जोड़ा जाए.इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने देश की नौ प्रसिद्द हस्तियों से ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा,“मैंने नौ लोगों को सार्वजनिक जगहों पर सफाई की शुरुआत करने का न्‍योता दिया है.ये लोग हैं- गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा, भारत रत्न सचिन तेंडुलकर, बहन प्रियंका चोपड़ा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, सलमान खान, अनिल अंबानी, कमल हासन, बाबा रामदेव और तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की पूरी टीम.”
इस दिन वाल्‍मीकि बस्‍ती पहुंचकर मोदी जी ने सफाई कर्मचारियों के हाथ से झाड़ू लिया था और कचरे को उठाकर उसे एक बाल्‍टी में डाला था.इस बस्ती में उन्‍होंने बायो टॉयलेट का भी उद्घाटन किया था और सफाई कर्मचारियों से बातचीत भी की थी.बस्‍ती में आने से पहले प्रधानमंत्री जी दिल्‍ली के मंदिर मार्ग थाने के पास गए थे और वहां का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया था.वहां पर कूड़ा देखकर उन्‍होंने खुद झाड़ू उठाकर सफाई की थी.शायद ही भारत के किसी प्रधानमंत्री ने अबतक ये सब किया हो.ये भारत का सौभाग्य है कि उसे नरेंद्र मोदी जी जैसा सेवक प्रधानमंत्री मिला है.दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर मोदी जी ने खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरुआत की थी.प्रधानमंत्री जी ने पांच वर्ष के अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को राजनीति से नहीं बल्कि देशभक्ति से प्रेरित बताया.उन्होंने कहा था कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ महात्मा गांधी के ‘स्वच्छ एवं विकसित’ भारत की सोच के अनुसार है.
मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के आह्वान का पूरे देशभर में असर दिखा था.विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अलग अलग क्षेत्रों के गणमान्य लोगों समेत लाखों की संख्या में देशवासियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया था.लोकसभा चुनाव से पूर्व देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि यदि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बन गए तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.वही पूर्व प्रधानमंत्री जी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से इतने प्रभावित हुए कि तुरंत कर्नाटक के हासन रेलवे स्टेशन गए और अपने हाथ में झाड़ू लेकर रेलवे स्टेशन की सफाई की.मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्वच्छ भारत मिशन के प्रति उत्साह को देखकर मैं बहुत खुश हूं.मिशन की सफलता के लिए हमें उत्साह की इस गति को बनाए रखना होगा उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ाजी स्वच्छ भारत मिशन में शामिल हुए हैं.’स्वच्छ भारत’ अभियान शुरू करने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस अभियान से पूरे देशभर में उत्साह का जो माहौल बना है,उसे बनाए रखना होगा.बहुत ख़ुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने रविवार को अपने दोस्तों के साथ मुंबई की सड़क पर हाथ में झाड़ू लेकर एक सफाई अभियान का नेतृत्व किया.सचिन तेंडुलकर उन 9 लोगों में शामिल हैं,जिन्हें प्रधानमंत्री जी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का हिस्सा बनने के लिए ‘गांधी जयंती’ के दिन निमंत्रण दिया था.
प्रधानमंत्री जी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का पूरा समर्थन करते हुए अपने आश्रम के सभी अनुयायियों से और इस लेख को पढ़ने वाले सभी कृपालु पाठकों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वो ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़ें और स्‍वच्‍छता की शपथ लें.आप सभी लोग अपने घरों में तथा अपने घरों के बाहर कहीं भी गंदगी न रहने दें.घरों में तथा घरों के आसपास कहीं भी गंदगी न रहने दें.ये गंदगी आने जाने वाले लोंगो को तो बुरी लगती ही है,साथ ही अनेक बिमारियों के पैदा होने का मूल कारण भी बन जाती है.कुछ समय पहले मैं एक गांव में गया था.वहां पर सड़क पर लोग शौच किये हुए थे.बदबू और गँन्दगी के मारे वहां से गुजरना तक मुश्किल था.वहीँ पर बहगुट से लोंगो का घर था.मैंने गांव के गणमान्य लोंगो को समझाया कि वो लोग ,इल के इस गंदगी को साफ करें तथा जिन घरों में शौचालय नहीं है,उन घरों में शौचालय बनवाएं.मैंने उस गांव में रहने वाले अपने सभी शिष्यों से कहा कि मैं अगली बार इस गांव में आऊं तो ये गांव साफ सुथरा मिले.आपलोग सभी गांववालों को साफ-सफाई से रहने के लिए प्रेरित करें.भजन,सत्संग का आयोजन हमेशा स्वच्छ जगह पर ही होना चाहिए.’अंत में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सफलता की कामना करते हुए अपने पसंदीदा शायर साहिर लुधियानवी साहब के गीत के कुछ बोल फिर से लिख रहा हूँ-
फूटेगा मोती बनके अपना पसीना
दुनिया की कौमे हमसे सीखेगी जीना
चमकेगा देश हमारा मेरे साथी रे
आँखों में कल का नज़ारा मेरे साथी रे
कल का हिंदुस्तान ज़माना देखेगा
जागेगा इंसान ज़माना देखेगा

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
!! जयहिंद !! वन्देमातरम !! आलेख और प्रस्तुति=सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh