Menu
blogid : 15204 postid : 792888

रूह गंगा की हिमालय का बदन आज़ाद है व आजाद रहेगा

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

26-1401105174-indian-army-11=-=-
रूह गंगा की हिमालय का बदन आज़ाद है व आजाद रहेगा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

अब कोई गुलशन ना उजड़े अब वतन आज़ाद है
रूह गंगा की हिमालय का बदन आज़ाद है
मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ाँ
शेख का धर्म और दीन-ए-बरहमन आज़ाद है

भारत की जिस आज़ादी की चर्चा करते हुए साहिर लुधियानवी साहब ने इतना सुन्दर गीत लिखा है,आज वही आज़ादी खतरे में पड़ी दिख रही है.हिमालय के बदन पर पाकिस्तान कई दिन से लगातार गोलीबारी कर रहा है.जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी लगभग दो सौ किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार से पाकिस्तान की ओर से भीषण फायरिंग जारी है.पाकिस्तान के द्वारा जारी फायरिंग में आठ भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबर है.बहुत से सैनिक और नागरिक घायल हुए हैं तथा बहुत से लोग इस गोलीबारी की वजह से बेघर और शरणार्थी हो गए हैं.गरीबों को रोजी रोटी देने वाले न जाने कितने मवेशी मारे गए हैं.भारत की जबाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के पंद्रह सैनिकों और आठ पाकिस्तानी नागरिकों के मारे जाने की सूचना इंटेलीजेंस सूत्रों के जरिये मिल रही है.पाकिस्तानी मिडिया पर वहां की सरकार ने इस बात की पाबंदी लगा रखी है कि वो भारत की जबाबी कार्यवाही से मारे गाये सैनिकों और नागरिकों का फोटो या विवरण प्रकाशित न करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा,परन्तु ऐसा लगता नहीं है कि जल्द ही ये अघोषित युद्ध बंद हो जायेगा.सीमा पर हालात इतने गंभीर हैं कि रक्षा मंत्री अरुण जेटली को तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करनी पड़ी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह को सीमावर्ती इलाकों का दौरा करना पड़ा.राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने अपने दौरे के दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को पहली बार ये एहसास हो रहा है कि फायरिंग करने पर उसे किस तरह का नुकसान हो सकता है.करारा जवाब मिलने के बाद अब पाकिस्तान दो-तीन दिन में फायरिंग कम कर सकता है.’परन्तु पाकिस्तान फायरिंग कम करने की बजाय उसे दिनोदिन बढ़ाता ही जा रहा है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि ‘पहले पाकिस्तान की फौज शुरुआत करती थी औऱ खत्म भी वही करते थे,लेकिन अब ये फर्क है कि शुरुआत तो वहां से होती है लेकिन खत्म यहां से होता है.वो गोली चलाते हैं तो यहां से गोला चलता है.पहले संतरियों की मीटिंग होती थी फिर मंत्रियों की मीटिंग होती थी फिर प्रधानमंत्रियों की मीटिंग होती थी और फिर होता कुछ नहीं था.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के कलायत में हुई एक चुनावी रैली में कहा कि ‘सीजफायर तोड़ने पर पाक को सफेद झंडा नहीं दिखाएंगे, बल्कि गोलियों से मुंह तोड़ जवाब देंगे.बार-बार सफेद झंडे दिखाना पिछली सरकार की आदत थी, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा.’
उन्होंने कहा कि सीजफायर उल्लंघन के बाद मीटिंग, सिटिंग और ईटिंग का दौर अब खत्म हो चुका है, अब हम मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं.पाकिस्तान के सौनिकों ने पहले गोलीबारी की है, हमने भी अपने सैनिकों को इसे बंद कराने का पैगाम भेज दिया है.भारत कमजोर नहीं है.हमारे सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया जाता था, फिर भी शांति का पैगाम हम ही भेजते थे, लेकिन अब जो जैसा करेगा उसके साथ वैसा ही होगा.बीजेपी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान ने जब १७वीं बार ऐसा किया तो सफेद झंडे नहीं दिखाए गए, जवाबी कार्रवाई की गई’.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई बार बीएसएफ के महानिदेशक से बात की है और पाकिस्तानी फौज को मुहंतोड़ जवाब देने को कहा है.
हर एक हिंदुस्तानी के दिमाग आज बस एक ही सवाल कौंध रहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर पर आये दिन क्यों गोलीबारी कर हिंदुस्तान को हर रोज टेंशन दे रहा है,आख‍िर क्या चाहता है पाकिस्तान ? क्या वो युद्ध चाहता है और वो भी हिंदुस्तान पर परमाणु हमला करने का ? यदि ऐसा है तो वो जबाब भी सुन ले.उसके वजूद के खात्मे के साथ उसकी ये नापाक मुराद पूरी होगी.पाकिस्तान की हिंदुस्तान और हिन्दुओं से नाराजगी की कई वजहें हैं.पहली तो ये कि वो एक इस्लामिक मुल्क है और धार्मिक कट्टरता उसकी रग रग में बसी हुई है.वो भी मुंगेरीलाल की तरह रातदिन बस यही हसीन सपना देखता है कि भारत पर हमला करके वो एक दिन भारत अधिकृत कश्मीर को हड़पने में कामयाब हो जायेगा और उसके आतंकवादी चेले भारत में आतंक फैलाकर उसे इस्लामिक मुल्क बना देंगे.दूसरी वजह ये है कि संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर कश्मीर मसले पर नाकामी हाथ लगने से पाकिस्तान बौखालाया हुआ है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सितंबर माह में संयुक्त राष्ट महासभा में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.वहां पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कह दिया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का साथ नहीं छोड़ता है और दि्वपक्षीय वार्ता के लिए शांतिपूर्ण माहौल नहीं बनाता है तब तक भारत वार्ता नहीं करेगा.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर कश्मीर मसले को गर्माने के लिए पाक सेना जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बना रही है.सर्दियां शुरू होने से पहले हर साल पाक सेना फायरिंग की आड़ में घुसपैठ कराती है.ये बात अब सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान भारत में आतंक और अस्थिरता फ़ैलाने के लिए हमेशा बस इसी कोशिश में रहता है कि अपने यहाँ प्रशिक्षित खूंखार आतंकवादियों को भारत में कैसे प्रवेश कराये,इसीलिए वो फायरिंग का खेल खेलता है.उसकी इस नापाक कोशिश का हमें करारा जबाब देना चाहिए.
भारत पर गोलाबारी की तीसरी वजह ये है कि भारत ने अपने यहाँ स्थित पाक राजदूत के अलगाववादी नेताओं से बातचीत करने के बाद पाकिस्तान से सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर थी.हो सकता है कि पाकिस्तान वार्ता दोबारा शुरू करने के लिए एक रणनीति के तहत भारत पर दबाव बनाने के लिए सीमा पर गोलीबारी कर रहा हो ? पाक द्वारा सीमा पर गोलाबारी की चौथी वजह एक यह भी हो सकती है कि.पाकिस्तान के राजनीतिक हालात बेहद ख़राब हैं,इसीलिए वहां की आक्रोशित जनता व राजनीतिक पार्टियों का ध्यान नवाज शरीफ की सरकार से हटाने के लिए पाक सेना सीमा पर गोलीबारी कर रही हो.वजह जो भी हो भारत को पाकिस्तानी गोलाबारी का ऐसा मुंहतोड़ जबाब देना चाहिए कि सीमा पर बार बार गोलाबारी करने और आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की उसकी हिम्मत ही न पड़े.अंत में देश पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए भारतीय सैनिको और देश के नौजवानों को साहिर लुधियानवी साहब के शब्दों में यही सन्देश देना चाहूंगा-
ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
!! जयहिंद !! वन्देमातरम !! आलेख और प्रस्तुति=सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी,प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम,ग्राम-घमहापुर,पोस्ट-कन्द्वा,जिला-वाराणसी.पिन-२२११०६.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh