Menu
blogid : 15204 postid : 1171563

मोदी के लिए देश का विकास ही सबसे सुन्दर और रुचिकर गज़ल

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मोदी के लिए देश का विकास ही सबसे सुन्दर और रुचिकर गज़ल
हैं और भी दुनिया में सुख़नवर बहुत अच्छे
कहते हैं कि ‘ग़ालिब’ का है अंदाज़-ए-बयाँ और

गज़ल में ग़ालिब और नेता में पीएम मोदी का जबाब नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बलिया में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत की. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन (एलपीजी) वितरित किए जाएंगे ताकि गरीबों को धुएं से मुक्ति मिल सके. मोदी सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से लगभग 5 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ पहुंचेगा. मजदूर दिवस के दिन इस योजना की शुरुआत गरीबों और मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात रही. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं श्रमिकों की मेहनत केा सराहता हूं, जो देश के विकास के लिए जरूरी है’. उन्होंने स्वयं को देश का नंबर वन मजदूर कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को मजदूर दिवस के दिन गरीबों और मजदूरों को बलिया से शुरू हुआ सौगात देने का सिलसिला बनारस में भी जारी रहा. बलिया से हेलीकॉप्टर द्वारा पीएम मोदी वाराणसी में डीजल रेल कारखाना परिसर स्थित मैदान में पहुंचे. वहां पर 16 रिक्शा चालकों के साथ चौपाल लगाकर उन्होंने पहले उनसे पूरी आत्मीयता के साथ बातें कीं और फिर बाद में उन्हें मुफ्त में प्रदूषण रहित ई-रिक्शा सौंपा. प्रधानमंत्री ने रिक्शा चालकों के परिजनों से भी बात की और पूरी गम्भीरता के साथ उनकी समस्याएं सुनीं.
110928-namo-700
इस अवसर पर भारतीय माइक्रो क्रेडिट नामक संस्था ने शिविर लगाकर कुल 1000 लोगों को लागत मूल्य पर बहुत कम क़िस्त में ई-रिक्शा प्रदान दिया. रविवार को शाम के समय पीएम मोदी काशी के अस्सी घाट पर गए, जहाँ पर 11 गंगा पुत्रों यानि नाविकों को पर्यावरण के अनुकूल जरा भी प्रदूषण नहीं फैलाने वाली ई-नाव भेंट किये. सबसे पहले वो स्वयं ई-नाव में बैठकर नौका विहार किये. अस्सी घाट पर ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाते हुए उन्होंने एक सभा को सम्बोधित भी किया. घाट की सीढ़ियों पर काशीवासियों की भारी भीड़ जमा थी. काशी की पवित्र धरती, यहाँ के सर्वोच्च देवता ‘भोले बाबा’ और काशीवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ठेठ बनारसी अंदाज में हँसते-मुस्कुराते हुए भाषण दिए. उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे देश में दुर्भाग्य से अब तक योजनाओं की ऐसी राजनीति चलाई गई, जिससे सिर्फ वोट बैंक मजबूत बनता रहे. उनका यही कारोबार था. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक हम समस्याओं का जड़ से समाधान करने का प्रयास नहीं करेंगे, चुनाव लड़ते जाएंगे, जीतते जाएंगे, किन्तु गरीब और गरीब बनता जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने जो भी योजना अब तक बनाई है और चलाई है, वो गरीबों को ताकत देती हैं.
a_1462103980
‘जन-धन योजना’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने बैंकों को इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता खोलने को कहा था, मगर गरीबों ने इसके तहत भी 35000 करोड़ रुपये बैंक में जमा करा दिए. उन्होंने भावुक होकर कहा कि इस देश का गरीब मुफ्त में कुछ नहीं लेता, इसलिए मुझे संतोष होता है, गरीबों के लिए दिन-रात दौड़ने का मन करता है. उन्होंने मुद्रा योजना के फायदे बताते हुए कहा कि इसके तहत बिना गारंटी छोटे-छोटे काम के लिए बैंक ऋण देता है, इसका भरपूर फायदा उठाएं. पीएम मोदी ने कहा कि अमीरों को फायदा देने वाली कई सरकारें आकर चली गईं. यह सरकार गरीबों को देने आई है. इसमें कोई संदेह नहीं कि रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा से और नाविकों को ई-बोट से काफी फायदा मिलेगा. अब उन्हें पसीना बहाने वाला कठिन परिश्रम नहीं करना पडेगा, पेट्रोल-डीजल का खर्च बचेगा और उनकी आमदनी भी पहले की अपेक्षा अब कई गुना बढ़ जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात ये होगी कि प्रदूषण मुक्त होने के कारण इससे काशी का प्रदूषित होता पर्यावरण सुधरेगा और देशी-विदेशी पर्यटक बहुत बड़ी संख्या में काशी आएंगे. गरीबों और मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे अच्छे प्रयासों की काशी के लोग इन दिनों खूब तारीफ कर रहे हैं.
pm_modi_e_riksha_201651_225338_01_05_2016
पीएम मोदी पूरी गंभीरता से देश की सभी समस्याओं पर रात-दिन गहन चिंतन-मनन करते हैं. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले उन्हें गजल सुनकर शांत रहने का सुझाव दिया था. ये सुझाव देते समय नितिन गडकरी भूल गए कि पीएम मोदी के लिए देश के विकास से बड़ी और रुचिकर कोई गजल नहीं है. पीएम मोदी देश का विकास करने में लगे हैं, विश्वव्यापी मंदी के वावजूद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगे हैं. वहीँ दूसरी तरफ उनकी लोकप्रियता, अथक-परिश्रम और राष्ट्र के प्रति निष्ठा से जलने वाले लोग उनकी शिक्षा, डिग्री और जन्म की तारीख़ को लेकर व्यर्थ का विवाद खड़ा करने में लगे हैं. इस कार्य में इन दिनों कांग्रेस से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तक लगे हैं. हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में कांग्रेस की हो रही किरकिरी के बाद उसका खिसियाना समझ में आता है, किन्तु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तो पढ़े-लिखे होकर भी अनपढ़ों के जैसा आचरण कर रहे हैं. गुजरात विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति शास्त्र में प्रथम श्रेणी में एमए किया था. मोदी तो काफी पढ़े-लिखें है. देश का विकास करने वाला अनपढ़ पीएम भी भ्रस्ट और जलनखोर नेताओं से लाख गुना बेहतर है. ग़ालिब ने सही कहा है-
या रब वो न समझे हैं न समझेंगे मेरी बात
दे और दिल उनको जो न दे मुझको ज़ुबाँ और

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(आलेख और प्रस्तुति= सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी, प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम, ग्राम- घमहापुर, पोस्ट- कंदवा, जिला- वाराणसी. पिन- 221106)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh