Menu
blogid : 15204 postid : 767187

कैसी खुशी ले के आया चाँद ईद का- ईद पर्व से जुड़ीं हुई कुछ यादें

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

कैसी खुशी ले के आया चाँद ईद का- ईद पर्व से जुड़ीं हुई कुछ यादें
ज़ुल्फ़ मचल के खुल खुल जाये
चाल में मस्ती घुल घुल जाये, घुल घुल जाये
ऐसी खुशी आज मिली, आज मिली ऐसी खुशी
आँखों मैं नाम नहीं, नींद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद, ईद का

फिल्म ‘बरसात की रात’ का ये गीत जब भी सुनने को मिलता है, ईद से जुडी यादें ताजा हो जाती हैं. इस्लामी साल के अनुसार दो ईदें मनाई जाती हैं, पहली ईद उल-फ़ितर और दूसरी ईद उल जुहा या बकरीद के नाम से जानी जाती है. इस्लामिक धर्मग्रंथों के अनुसार पहली बार ईद उल-फ़ितर पैगम्बर मुहम्मद साहब ने सन ६२४ ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद मनाया था. उस समय से लेकर आजतक ईद उल-फ़ित्र शव्वल इसलामी कैलंडर के दसवें महीने के पहले दिन मनाया जाता है. इसलामी कैलंडर के सभी महीने नए चाँद के दिखने पर शुरू होते हैं. पूरी दुनिया में ईद रमज़ान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाई जाती है.
images
इस त्यौहार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ईद के दिन मस्जिदों में सुबह की प्रार्थना से पहले हर मुसलमान दान या भिक्षा देने का फर्ज निभाता है, जिसे ज़कात उल-फ़ितर कहते हैं. यह जकात या दान दो किलोग्राम प्रतिदिन के हिसाब से कोई भी खाने की चीज़ का हो सकता है, जैसे आटा या फिर दो किलोग्राम आटे का मूल्य भी हो सकता है. दान की सामग्री या राशि जोड़कर ईद की प्रार्थना से पहले ग़रीबों में बांटी जाती है. ईद की विशेष प्रार्थना में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने महीने भर के उपवास को रखने की शक्ति दी. सभी मुसलमान खुदा से सबकी सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं

ईद के दिन मुसलमान ३० दिनों के उपवास के बाद पहली बार दिन में खाना खाते हैं. पूरी दुनिया के मुसलमान ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं. उपवास की समाप्ति की खुशी में इस दिन बढ़िया खाने के अतिरिक्त वो नए कपड़े पहनते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान करते हैं. सिवैया या सेवई इस त्योहार की सबसे महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ है जिसे सभी बड़े चाव से खाते हैं और अपने घर आने वालों को भी खिलाते हैं. कई ईद पर मैंने मुसलमान भाईयों के घर सेवई खाई है. आज से कई वर्ष पहले जब मैं सर्विस करता था तब मेरे एक मुस्लिम कर्मचारी ने मुझे ईद के दिन जो स्वादिष्ट सेवई बना के खिलाई थी, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूँ.
indexfd
वो बिहार का रहने वाला था और ईद पर अपने गांव जाकर अपने बीबी बच्चों के साथ ईद का त्यौहार मनाना चाहता था. मैंने उसके लिए एक हफ्ते की छुट्टी मंजूर करते हुए अंतिम निर्णय के लिए उसकी छुट्टी की अर्जी कम्पनी के मालिक के पास भेज दी, जिन्होंने काम की अधिकता के कारण उसकी छुट्टी नामंजूर कर दी. ईद वाले दिन वो रो रहा था. मैंने उसे दिलासा देते हुए कुछ रूपये दिए और सेवई बनने का सब सामान बाजार से लाने को कहा. उसने अपने हाथों से बहुत स्वादिष्ट सेवई बनाई, जिसे मैंने और मेरे कुछ साथियों ने खाया. सबने उसकी बनाई हुई सेवई की बहुत तारीफ की. वो अपनी उदासी भूल मुस्कुराने लगा. सभी मुस्लिम भाईयों को मेरी तरफ से ईद की बधाई.

अंत में ईद पर्व पर साहिर लुधियानवी साहब के लिखे मशहूर गीत के कुछ और खुशनुमा बोल प्रस्तुत हैं-
जागती आँखें बुनती हैं सपने
तुझको बिठाके पहलू में अपने, पहलू में अपने
दिल की लगी ऐसी बढ़ी, ऐसी बढ़ी दिल की लगी
आँखों मैं नाम नहीं नींद का
मुझे मिल गया बहाना तेरी दीद का
कैसी खुशी लेके आया चाँद ईद का

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आलेख और प्रस्तुति= सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी, प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम, ग्राम- घमहापुर, पोस्ट- कन्द्वा, जिला- वाराणसी. पिन- 221106
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh