Menu
blogid : 15204 postid : 1308097

बाल यौन शोषण करने करने वाले अपराधियों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए

सद्गुरुजी
सद्गुरुजी
  • 534 Posts
  • 5673 Comments

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

पांच साल से 11 साल तक की छोटी उम्र की मासूम और अबोध बच्चियों के साथ यौन शोषण करने के आरोप में 38 साल के सुनील रस्तोगी को पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील रस्तोगी ने कबूल किया है कि उसने अपने जीवन में अबतक 500 से भी ज्यादा बच्चियों का यौन शोषण किया है. गिरफ्तार आरोपी का यहाँ तक कहना है कि उसे याद ही नहीं है कि उसने कितनी बच्चियों के साथ यौन शोषण करने जैसा गलत काम किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी के इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने अब तक दिल्ली के पांच से छह ऐसे मामलों का पता लगा लिया है जिनमें सुनील रस्तोगी ने पांच साल से 11 साल तक की उम्र की नाबालिग़ लड़कियों के साथ अनाचार किया है. कितनी हैरत और कानून व्यवस्था के लिए शर्म की बात है कि अनगिनत मासूम बच्चियों का यौन शोषण करनेवाला सुनील रस्तोगी अब तक क़ानून के शिकंजे से बाहर रह जघन्य अपराध करता रहा. या तो वो अधिक चालाक है या फिर हमारी कानून व्यवस्था ही फेल है.

सुनील रस्तोगी के अनुसार वो रुद्रपुर में रहता था और हर हफ्ते अपना शिकार ढूंढने के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़कर उत्तराखंड से दिल्ली आता था. अपराध करने के लिए वो हर बार एक ही लाल स्वेटर पहनता था, जिसे वो लकी समझता था. पुलिस के मुताबिक सुनील ऐसी नाबालिग़ लड़कियों को निशाना बनाता था जो अकेले स्कूल या बाज़ार जाती थीं. वो भोलीभाली मासूम बच्चियों से कहता था कि तुम्हारे पापा उस जगह पर तुम्हें बुला रहे है. वो उन्हें कुछ सामान जैसे स्वेटर, टॉफी, चॉकलेट आदि उनके पापा द्वारा देने की बात भी करता था. अक्सर नाबालिग बच्चियां उसकी मीठी बातों के जाल में फंस जाती थीं और वो उन्हें किसी प्लॉट या सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे रेप करता था. अपनी इसी तरह की कोशिश में उसने एक सरकारी स्कूल के बाहर से 10 साल की एक लड़की को अग़वा करने की कोशिश की. समझदार लड़की ने उसका बुरा इरादा भांपते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. वो लड़की को छोड़ भाग गया, लेकिन बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी शिनाख़्त की और उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उसे सजा देने की जिम्मेदारी पुलिस और अदालत की है.
delhi-child_042013083726
यदि वो वाकई सैकड़ों मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण करने का अपराधी साबित हो जाता है तो अनगिनत मासूमों की चीखपुकार, आंसुओं-असहनीय दर्द और उनका भविष्य चौपट करने की एक ही न्यायसंगत सजा है कि ऐसे व्यक्ति को बेझिझक बीच चौहारे पर फांसी पर लटका दिया जाए ताकि हमारे देश के मासूम बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें और सुनील रस्तोगी जैसी विकृत सोच वाले अपराधियों को भी करारा सबक सिखाया जा सके. किन्तु अफ़सोस यही है कि फिलहाल पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) एक्ट के तहत बच्चों के साथ होने वाले अपराध के लिए अधिकतम उम्रकैद तक की सजा ही हो सकती है. दर्जी का कार्य करने वाला सुनील रस्तोगी पांच बच्चों का पिता हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उसकी तीन बेटियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी बच्चियों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने अपनी हवस का शिकार कही उन्हें भी तो नहीं बनाया है? ध्यान देने वाली बात यह है कि आरोपी के खिलाफ रूद्रपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में छेड़छाड़ के अलावा चोरी के भी कई मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बसे उसके रुद्रपुर गाँव में भी उस पर नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ करने का एक मामला दर्ज है.
childrenqwqw
सुनील रस्तोगी जैसे ‘पीडोफ़ाइल’ अर्थात बच्चों का यौन शोषण करने वाले भारत में बड़ी तादात में हैं, जो देश के होनहार नोनिहालों का ही नहीं, बल्कि देश का भविष्य भी चौपट कर रहे हैं. इनकी धरपकड़ करने और इन्हें सार्वजानिक रूप से कठोरतम सजा देने की सख्त जरुरत है, क्योंकि दुनिया में यौन शोषण के शिकार हुए बच्चों की सबसे बड़ी संख्या भारत में है. बाल यौन शोषण भारत में एक महामारी बन चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के कई होटलों में पीडोफाइल यानि छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण करने वाला रैकेट चल रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को है फिर भी वो चुप बैठे हैं. एक अध्ययन के मुताबिक़ देश के लगभग 53 प्रतिशत बच्चे किसी न किसी क़िस्म के यौन शोषण के शिकार हैं. इसमें लडकियां और लड़के दोनों समान रूप से शामिल हैं. एक नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक़ हमारे देश में हर तीन घंटे में एक बच्चे का यौन शोषण होता है. यौन शोषण करने वाले सुनील रस्तोगी जैसे मनोविकृत शातिर आरोपी ही नहीं हैं, बल्कि बच्चों के अभिभावक, रिश्तेदार, अध्यापक और पडोसी भी उसमे शामिल हैं. भारत के घर-घर में छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों द्वारा और स्कूलों में टीचरों द्वारा की जाने वाली मारपीट तो रोज घटने वाली एक आम बात है. न अभिभावकों को सजा मिलती है और न ही टीचरों को.

बच्चों से मारपीट करने के कारण नार्वे में कई भारतीयों से वहां की सरकार ने उनके बच्चे छीन बाल संरक्षण गृह में भेज दिए. किन्तु भारत में मासूमों का दर्द कौन सुनने वाला है और उनके आंसू कौन पोंछने वाला है? रोज न जाने कितने बच्चे घरेलू हिंसा का शिकार होकर घर छोड़कर भाग जाते हैं और उनमे से ज्यादातर बच्चे अपराधयिओं के जाल में फंसने के बाद जीवन में फिर कभी वापस लौटकर अपने घर नहीं आ पाते हैं. अधिकतर अभिभावक पुलिस या समाज के सामने अपने बच्चों को सच बोलने नहीं देते हैं और संवेदनहीन पुलिस बच्चों से जुड़े मुद्दों को तबतक कोई अहमियत नहीं देती है, जबतक कि वो कोई हाईप्रोफाइल या चर्चित मामला न हो. बाल यौन शोषण के मामलों से कड़ाई से निपटने के लिए साल 2012 में भारत में बच्चों को यौन हिंसा से बचाने वाला एक क़ानून (पॉस्को) बनाया गया, लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इसके तहत पहला मामला दो साल बाद दर्ज हुआ. केंद और राज्य सरकारें कुछ तो शर्म करें, और कुछ नहीं कर सकतीं तो कम से कम एक हेल्पलाइन तो मासूम बच्चों की आवाज सुनंने के लिए जारी कर ही सकती हैं.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आलेख और प्रस्तुति= सद्गुरु श्री राजेंद्र ऋषि जी, प्रकृति पुरुष सिद्धपीठ आश्रम, ग्राम- घमहापुर, पोस्ट- कन्द्वा, जिला- वाराणसी. पिन- 221106
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh